सदर अस्पताल में घंटों गायब रहे चिकित्सक, मरीज परेशान

सदर अस्पताल में घंटों गायब रहे चिकित्सक, मरीज परेशान

By Akarsh Aniket | August 14, 2025 9:02 PM

गढ़वा. सदर अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी से चिकित्सकों के समय पर न पहुंचने से गुरुवार को मरीजों और उनके परिजनों का सब्र टूट गया. दोपहर 12 से 3 बजे की इमरजेंसी ड्यूटी से चिकित्सक पहले ही चले गये, जबकि शाम 3 से 5 बजे तक चलने वाले सायंकालीन ओपीडी में चिकित्सक करीब 40 मिनट देर से पहुंचे. करीब एक घंटे तक अस्पताल चिकित्सक-विहीन रहने से मरीजों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान मेराल से आयी एक गर्भवती महिला गाइनी ओपीडी में चिकित्सक की गैरमौजूदगी से परेशान रही. मजबूर होकर परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गये.

सिविल सर्जन ने ओपीडी में किया मरीजों का इलाज

जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी स्वयं अस्पताल पहुंचे और ईएनटी ओपीडी में मरीजों का इलाज शुरू किया. गाइनी, मेडिसिन, हड्डी रोग और सर्जरी विभाग के चिकित्सक भी बाद में पहुंचे और इलाज शुरू हुआ.

चिकित्सकों को समय पर ओपीडी में उपस्थित रहने का निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही, राज्य से मार्गदर्शन लेकर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक लगातार ओपीडी संचालन की योजना है, ताकि मरीजों को परेशानी न हो.

डॉ जॉन एफ केनेडी, सिवल सर्जन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है