डंडई अस्पताल में डॉक्टर नदारद, मरीज लौटने को मजबूर

डंडई अस्पताल में डॉक्टर नदारद, मरीज लौटने को मजबूर

By Akarsh Aniket | August 22, 2025 9:20 PM

डंडई. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडई में दो एमबीबीएस चिकित्सक पदस्थापित रहने के बावजूद मरीजों का सही उपचार नहीं हो पा रहा है. नतीजन इलाज कराने रोजाना अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को बिना उपचार कराये ही मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है. मजबूर होकर लोग झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज कराने को विवश हैं. गुरुवार को भी प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों से मुलाकात न होने के कारण उन्हें बिना इलाज कराये लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार, अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर प्रतिमा कुमारी 18 अगस्त से ट्रेनिंग पर गयी हैं, जबकि डॉक्टर ने योगदान के बाद से ही अस्पताल में उपस्थिति नहीं दर्ज की है. बताया गया कि पिछले 13 दिनों से उनका अस्पताल आना नहीं हुआ है. इसी तरह आंख के डॉक्टर की उपस्थिति पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं. अस्पताल के फार्मासिस्ट प्रियांशु कुमार ठाकुर ने बताया कि वे नियमित ड्यूटी पर रहते हैं, लेकिन जब तक डॉक्टर की पर्ची न मिले, तब तक वे मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं करा सकते. उन्होंने कहा कि गुरुवार को दो दर्जन से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचे थे और सभी को बिना उपचार कराए लौटना पड़ा. वहीं, मौसमी बीमारी से परेशान होकर लवाहीकला गांव की 85 वर्षीय वृद्धा समुद्री देवी दो डंडों के सहारे अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने कहा कि वे कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं, लेकिन डॉक्टर न मिलने से उन्हें दवा तक नहीं मिल सकी. बर्दाशत नहीं की जायेगी लापरवाही

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अस्पताल में योगदान देने वाले सभी डॉक्टरों को नियमित रूप से आना होगा, अन्यथा उन्हें सेवा से इस्तीफा देना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि अनुपस्थित चिकित्सकों की जानकारी लेकर शीघ्र कार्रवाई की जायीगी. साथ ही अस्पताल के सभी कर्मियों को नियमित उपस्थिति दर्ज कर सेवा भाव से मरीजों का इलाज करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है