बोरिंग के पानी को लेकर विवाद, मारपीट में आठ लोग घायल
बोरिंग के पानी को लेकर विवाद, मारपीट में आठ लोग घायल
गढ़वा. थाना क्षेत्र के दुबे मरहटिया गांव के जुड़वनिया टोला में रविवार को पानी के बोर को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान मारपीट में महिला सहित आठ लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के रामलाल चौधरी, उनकी पत्नी मिंता देवी, पुत्र सुखदेव चौधरी तथा दूसरे पक्ष के अरुण चौधरी, उनकी पत्नी प्रियंका देवी, मुखदेव चौधरी की पत्नी श्वेता देवी, उपेंद्र चौधरी की पत्नी ज्ञानती देवी और गोपाल चौधरी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद मिंता देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में एक पक्ष के सुखदेव चौधरी ने आरोप लगाया कि साझा खर्च से पानी का बोर कराया गया था. उसी बोर में पानी पटाने के लिए वे मोटर लगा रहे थे, तभी अरुण चौधरी, गोपाल चौधरी, श्वेता देवी, प्रियंका देवी और जयंती देवी ने आपत्ति जताते हुए मारपीट कर दी. वहीं, दूसरे पक्ष की ज्ञानती देवी ने आरोप लगाया कि पानी का बोर रामलाल चौधरी का नहीं है. अरुण चौधरी ने इसमें बिजली का कनेक्शन कराया था और उसी का तार ऊपर से ले जाया जा रहा था, लेकिन प्रथम पक्ष ने तार नहीं ले जाने दिया, इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और मारपीट की नौबत आ गयी. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
