अखंड ज्योति शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर चर्चा

अखंड ज्योति शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर चर्चा

By Akarsh Aniket | August 14, 2025 8:59 PM

गढ़वा. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार गढ़वा के कार्यकर्ताओं की एक जिलास्तरीय गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को स्थानीय आशीर्वाद मैरेज हॉल में किया गया. इसमें शांतिकुंज हरिद्वार से आयी टोली ने वर्ष 2026 में आयोजित अखंड ज्योति शताब्दी वर्ष और वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर होने वाले विश्वस्तरीय समारोह की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया और उनकी भूमिका के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. गोष्ठी में पूर्वी जोन प्रबंधक रामाशंकर सिंह ने कहा कि युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की घोषणा के अनुसार हम इस समय युगसंधि की बेला से गुजर रहे हैं. युगऋषि ने वर्ष 1926 में शांतिकुंज हरिद्वार में अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर युग परिवर्तन की नींव रखी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है