सदन में श्री बंशीधर नगर ऊंटारी को अलग जिला बनाने की मांग उठी

सदन में श्री बंशीधर नगर ऊंटारी को अलग जिला बनाने की मांग उठी

By Akarsh Aniket | August 28, 2025 8:57 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा

झारखंड विधानसभा के तृतीय मानसून पूरक सत्र के अंतिम दिन सदन में भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से श्री बंशीधर नगर ऊंटारी को अलग जिला बनाने की मांग रखी. स्वास्थ्य कारणों से विधायक अनंत प्रताप देव सदन में उपस्थित नहीं हो सके. उनकी अनुपस्थिति में यह मुद्दा सिल्ली विधायक अमित कुमार ने सदन में रखा. इस पर प्रभारी मंत्री दीपक बीरूआ ने कहा कि यदि जिला उपायुक्त और प्रमंडलीय आयुक्त की ओर से प्रस्ताव प्राप्त होता है तो श्री बंशीधर नगर ऊंटारी को अलग जिला बनाने की मांग पर सरकार सकारात्मक विचार करेगी. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने इस विषय पर कहा कि श्री बंशीधर नगर ऊंटारी को अलग जिला बनाने संबंधी प्रस्ताव की अनुशंसा जिला के उपायुक्त और प्रमंडलीय आयुक्त से मंगायी जाये. इस पर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने संतोष जताते हुए कहा कि अगर मांग पूरी होती है तो इलाके की विकास योजनाओं को गति मिलेगी और प्रशासनिक कार्यों में भी पारदर्शिता आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है