डीसी..ग.. ग्रामीणों की सहभागिता से जमीनी स्तर पर योजनाओं को पहुंचायें : डीसी
गढ़वा समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई.
उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन की समीक्षा की गढ़वा. गढ़वा समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने अब तक की उपलब्धियों एवं कार्यान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के सफल आयोजन के लिए विशेष रणनीति एवं तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. उपायुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की उत्कृष्ट सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय, जन-जागरूकता अभियानों को तेज करने तथा समयबद्ध लक्ष्य-पूर्ति पर बल दिया. उपायुक्त श्री यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जमीनी स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि जिले को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रैंकिंग प्राप्त हो सके. उन्होंने पेयजलापूर्ति योजनाओं के तहत विभिन्न कार्यों एकल ग्रामीण पाइपलाइन परियोजना, बहुग्रामीण पाइपलाइन परियोजना, हर घर नल से जल, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जल जीवन मिशन की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण नहीं होने को लेकर कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगायी गयी. संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाते हुए जलापूर्ति योजना के तहत सभी कार्य शीघ्र पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा द्वारा ग्रामस्तर पर 15वें वित्त, मनरेगा की राशि (कन्वर्जेंस) से विभिन्न संरचनाओं के निर्माण पर परिचर्चा करते हुये सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. रिपोर्ट-पीयूष तिवारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
