चटनिया डैम से संदेहास्पद स्थिति में मिला व्यक्ति का शव

चटनिया डैम से संदेहास्पद स्थिति में मिला व्यक्ति का शव

By Akarsh Aniket | January 15, 2026 9:38 PM

केतार. शहीद बनिहार श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने गये ताली निवासी कइल साह का शव संदेहास्पद स्थिति में गुरुवार को चटनिया डैम में मिला. इसके बाद डैम से कइल साव के शव को निकालकर उनके परिजन साथ ले गये. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी मौके पर पहुंचे व परिजनों को समझा बूझकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा दिया. जानकारी के अनुसार कइल साह ताली गांव से शाहिद बनिहार श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने भगवान घाटी पहुंचे थें. जहां से देर रात तक घर नहीं लौटे. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसके बाद गुरुवार को चटनिया डैम में कइल साह का शव मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है