जनसुनवाई में डीसी ने सुनी आमजनों की समस्याएं, त्वरित कार्रवाई के निर्देश
जनसुनवाई में डीसी ने सुनी आमजनों की समस्याएं, त्वरित कार्रवाई के निर्देश
प्रतिनिधि, गढ़वा उपायुक्त दिनेश यादव ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनसुनवाई आयोजित कर विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों की समस्याएं सुनीं. बड़ी संख्या में ग्रामीण शिकायतें लेकर पहुंचे थे. उपायुक्त ने सभी मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान सदर प्रखंड के परिहारा निवासी सिकंदर राम ने आरोप लगाया कि उनके बड़े भाई सुखदेव राम ने फर्जी कागजात तैयार कर उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर लिया है. उपायुक्त ने इस मामले में अंचल पदाधिकारी को तुरंत जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मेराल प्रखंड के बौराहा निवासी प्रसाद यादव ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व बिजली चोरी के आरोप में दर्ज मामले में उन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने जुर्माने में कमी की मांग की. डीसी ने कार्यपालक अभियंता को मामले की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाने को कहा. उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी शिकायत के निष्पादन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनसुनवाई के दौरान अन्य विभागों से संबंधित कई आवेदन भी प्राप्त हुए, जिन पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. धान अधिप्राप्ति का बकाया भुगतान नहीं मेराल प्रखंड के कन्हाई साव ने शिकायत की कि धान अधिप्राप्ति केंद्र में बेचे गए 5,920 किलोग्राम धान की दूसरी किस्त का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. जिला आपूर्ति कार्यालय से कई बार संपर्क करने के बावजूद उन्हें राशि नहीं मिली. डीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को बकाया राशि का भुगतान अविलंब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पीएम आवास योजना में फर्जी निकासी कांडी प्रखंड के घटहुआ कला निवासी इमामुद्दीन अंसारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जी निकासी का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने पहले से पक्का मकान होने के बावजूद दूसरे का फोटो जियो-टैग कर सरकारी राशि की निकासी की है. उपायुक्त ने मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
