प्रभात फेरी में निकली झांकियां, ब्राइट फ्यूचर स्कूल रहा प्रथम

प्रभात फेरी में निकली झांकियां, ब्राइट फ्यूचर स्कूल रहा प्रथम

By Akarsh Aniket | August 16, 2025 9:17 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा. 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इसमें सभी विद्यालयों ने एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की. निर्णायक मंडल ने ब्राइट फ्यूचर स्कूल को प्रथम, गोविंद उच्चतर विद्यालय को द्वितीय व शालिग्राम मध्य विद्यालय को तृतीय स्थान के लिए चुना. सभी को गोविंद उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पाकर ब्राइट फ्यूचर स्कूल के निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को श्रेय देते हुए कहा कि लगातार मिल रही सफलता मेहनत और सहयोग का परिणाम है. उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है