क्षत्रिय मिलन समारोह को सफल बनाने पर मंथन

क्षत्रिय मिलन समारोह को सफल बनाने पर मंथन

By Akarsh Aniket | January 14, 2026 9:09 PM

गढ़वा. क्षत्रिय गौरव एकता मंच के तत्वावधान में बुधवार को पिपराकला स्थित जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रो अरविंद सिंह ने की. बैठक में हाल ही में संपन्न क्षत्रिय महासम्मेलन को लेकर समीक्षा की गयी व आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया. इस दौरान 22 फरवरी को रांची में आयोजित क्षत्रिय गौरव एकता मिलन समारोह को सफल बनाने को लेकर विस्तार से रणनीति बनायी गयी. इस दौरान संगठन को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पांच सदस्यीय कोर कमेटी के गठन का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया. इस अवसर पर प्रो धनंजय सिंह, बबन सिंह, नवीन चंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, बबन सिंह, डीएन सिंह, उमेश सिंह, अमरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, मुखलाल सिंह,जितेंद्र कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह, सुर्दशन सिंह,प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है