शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर की गयी अलाव की व्यवस्था
शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर की गयी अलाव की व्यवस्था
गढ़वा. बढ़ते ठंड को देखते हुए इस वर्ष भी गढ़वा नगर परिषद ने जरूरतमंदों के लिए रात्रि के समय अलाव की विशेष व्यवस्था की है. रंका मोड़, घंटा घर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल परिसर, पुरनचंद चौक, मझिआव मोड़, गुड़ पट्टी चौक, टैक्सी स्टैंड सहित सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. इस महत्त्वपूर्ण पहल की शुरुआत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने की. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष के प्रतिनिधि संतोष केसरी, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र यादव, सहायक विकास दुबे,प्रधान सहायक अमित कुशवाहा, टैक्स दरोगा राजकुमार प्रसाद, प्रशांत कुमार अनिल कुमार,सफाई प्रभारी रामानुज प्रसाद, निवर्तमान वार्ड परिषद के प्रतिनिधि अखिलेश तिवारी, नगर परिषद कर्मी अजय कुमार,मेठ अजय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
