तमिलनाडु से आया महिला का शव, हत्या का लगाया आरोप

तमिलनाडु से आया महिला का शव, हत्या का लगाया आरोप

By Akarsh Aniket | August 18, 2025 8:49 PM

भंडरिया. थाना क्षेत्र के पाट गांव में सोमवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी जब तमिलनाडु से आई एक महिला का शव गांव पहुंचा. मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हालांकि पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता से बड़ी घटना टल गयी. जानकारी के अनुसार, पाट गांव निवासी धनंजय भुइया अपनी पत्नी के साथ कुछ माह पूर्व तमिलनाडु मजदूरी करने गया था. इसी दौरान 14 अगस्त को उसकी पत्नी की अचानक मौत हो गयी. पति ने बताया कि पत्नी की मौत चक्कर आने से हुई, लेकिन शव गांव पहुंचते ही मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए भंडरिया थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अभिजीत गौतम मिश्रा व रमकंडा थाना के एसआई रोहित कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत कराया. अधिकारियों ने बताया कि घटना तमिलनाडु में घटी है, इसलिए मामला वहीं दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई वहीं होगी. पुलिस की पहल के बाद स्थिति नियंत्रित हो गयी और शाम को मृतका का अंतिम संस्कार गांव में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है