पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच कंबल का किया वितरण

पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच कंबल का किया वितरण

By Akarsh Aniket | December 1, 2025 9:49 PM

भवनाथपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भवनाथपुर के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही के आवास (टाउनशिप स्थित) पर सोमवार को उनके भांजे सह उत्तर प्रदेश के नगवा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख प्रशांत सिंह की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्व प्रशांत सिंह के छोटे भाई और नगवा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख प्रवीण सिंह ने सड़क दुर्घटना में मारे गये प्रशांत सहित चारों लोगों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर की. ज्ञात हो कि प्रशांत सिंह का निधन 1 दिसंबर 2019 को एक सड़क दुर्घटना में हो गया था. उन्होंने कहा कि उनका असमय चले जाना सभी कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत कष्टदायक है. इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गयी. श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर क्षेत्र से आये करीब तीन सौ गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया. इस मौके पर कृपाल सिंह, राजा सिंह, राजीव रंजन तिवारी, जयप्रकाश यादव, मनोज पहाड़ीया, महेश पाल, भगत दयानंद यादव, लक्ष्मण राम, घनश्याम शुक्ला, प्रेम प्रकाश रमण, भानु गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है