सांप ने डंसा, घायल
थाना क्षेत्र के मुस्कैनी पहाड़ के समीप मुसहर टोला में शनिवार को सुबह में सांप के डंसने से रिंकु मुसहर घायल हो गया.
भवनाथपुर. थाना क्षेत्र के मुस्कैनी पहाड़ के समीप मुसहर टोला में शनिवार को सुबह में सांप के डंसने से रिंकु मुसहर घायल हो गया. घटना की जानकारी देते हुए के परिजनों ने बताया रिंकू मुसहर तीन दिन पहले बुका गांव से किसी घर से सांप को पकड़ कर अपने घर ले जाकर बोरा में बांध कर रखा हुआ था. जिसे शुक्रवार की सुबह वह सांप का जहर वाला दांत निकाल रहा था उसी क्रम में सांप ने काटा लिया. शोर गुल के बाद परिजन बाहर निकल कर देखा और सांप को पकड़ कर बोरा में बांध घर पर ही रख दिया और घायल रिंकू मुसहर को लेकर भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह की देख रेख इलाज किया जा रहा है. फंदे से झूलता मिला ननकेशवर सिंह का शव प्रतिनिधि डंडई डंडई थाना क्षेत्र के करके गांव दामार टोला निवासी रामजी सिंह के 25 वर्षीय पुत्र ननकेशवर सिंह का शव बीते रात्रि उसी टोला के एक पलाश के पेड़ में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक ननकेशवर सिंह शुक्रवार शाम को अपने कपड़े झोला में लेकर बाहर के राज्य में कमाने जाने के लिए घर से कह कर निकला था. घर से निकलने के करीब 3 घंटे बाद उसका शव उक्त टोला के ही एक पेड़ में फांसी के फंदे से झूलता हुआ राहगीरों ने देखा. परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. जानकारी पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. संदिग्ध अवस्था में मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम गढ़वा. मेराल थाना क्षेत्र के ओखरगड़ा गांव निवासी त्रिवेणी पासवान का पुत्र कन्हाई पासवान 47 वर्ष की मौत संदिग्ध स्थिति मे हो गयी. बताया गया कि कन्हाई पासवान शराब का अधिक सेवन करता था. शुक्रवार की देर शाम घर से निकला था. इसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजन ने काफी खोजबीन की. शनिवार की सुबह गांव के लोगों ने घर से दूर एक पेड़ के नीचे उसे अचेत अवस्था में पड़ा देखा. इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लाये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां अंत्य परीक्षण के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
