भानु प्रताप शाही ने कन्यादान के नाम पर की चंदा की उगाही
विधायक अनंत प्रताप देव ने पूर्व विधायक पर साधा निशाना, कहा-
विधायक अनंत प्रताप देव ने पूर्व विधायक पर साधा निशाना, कहा- प्रतिनिधि, खरौंधी प्रखंड के कूपा गांव में झामुमो द्वारा आयोजित शहीद बनिहार श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव ने पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही पर जमकर हमला बोला. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर पासवान ने की. सभा से पहले विधायक ने वीर तुलसी बीर बाबा के चबूतरे का उद्घाटन किया और 500 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. जनसभा में विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि पूर्व विधायक भानु ने कन्यादान के नाम पर चंदा उगाही की और सरकारी कंबलों को अपना बताकर बंटवाया. उन्होंने आरोप लगाया कि भानु ने 130 करोड़ के घोटाले के पैसों से कई शहरों में कोठियां बनवायी है. विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद पूर्व विधायक हताश हो गये हैं. हम भी चुनाव हारे थे, लेकिन मैंने संयम रखा था. हमारे पूर्वजों ने विधायक रहते हुए कभी दामन पर दाग नहीं लगने दिया. विधायक ने कहा कि खरौंधी अस्पताल का भवन पद सृजित नहीं होने के कारण खंडहर हो गया था. उन्होंने पद सृजित कराकर भवन को पुनर्जीवित किया. उन्होंने कहा कि जब तक झामुमो सरकार है, कोई भी मंईयां सम्मान योजना को बंद नहीं कर सकता. बटोगे तो कटोगे के नारे पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हम लड़ाने की राजनीति नहीं करते. चुनाव के समय शिव मंदिर परिसर में किसने क्या कराया, यह जनता जानती है. झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि अब तक शहीद बनिहार दिवस को केवल राजनीति का जरिया बनाया गया था, लेकिन हेमंत सरकार इसे विकास से जोड़ रही है. जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने कहा कि पूर्व विधायक ने 15 साल तक सिर्फ कंबल और दही-चूड़ा की राजनीति की पर शहीद परिवारों के आंसू नहीं पोंछे. मौके पर उपप्रमुख देवदत प्रसाद, महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता देवी, हिफाजत अंसारी, मिथिलेश राम, लल्लू राम, विनोद यादव, श्याम सुंदर राम, बसंत यादव, प्रमोद राम, जगन्नाथ साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
