बीडीओ ने कर्मियों के साथ की विकास योजनाओं समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश

प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा कुमार नरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी.

By VIKASH NATH | November 18, 2025 7:45 PM

योजनाओं की शिथिलता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी गढ़वा. प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा कुमार नरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रखंडस्तरीय संचालित विकास योजना, आवास, मनरेगा आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा बैठक के दौरान अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहते हुए संबंधित पंचायतों में चल रही योजनाओं का सतत पर्यवेक्षण करते हुए योजनाओं में गति लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही बीडीओ ने निर्देश दिया कि योजनाओं की शिथिलता में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. बैठक में मुख्य रूप से 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सभी ग्राम पंचायत में निर्धारित है, इसकी समीक्षा करते हुए इसके अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांचोपरांत उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने को कहा गया. कहा गया कि शिविर में मुख्य रूप से सर्वजन पेंशन योजना, केसीसी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जाना है. बैठक में मुख्य रूप से प्रधान सहायक राजीव दुबे, बीपीओ मनरेगा रंजीत कुमार, आवास कोऑर्डिनेटर सुमित पाठक, कनीय अभियंता अरुणदेव सिंह, दीपक सोनी, प्रदीप रंजन, लेखा सहायक खुशबू कुमारी, पंचायत सचिव विनोद गुप्ता, चंद्रदेव तिवारी, सुरेश चौधरी, परमानंद राम, अमित कुमार, आशीष कुमार , प्रभाकर चतुर्वेदी, प्रतिमा भारती, रूपा कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है