गढ़वा-रामानुजगंज तक फोरलेन सड़क का डीपीआर तैयार करने की मिली स्वीकृति

गढ़वा-रामानुजगंज तक फोरलेन सड़क का डीपीआर तैयार करने की मिली स्वीकृति

By Akarsh Aniket | August 20, 2025 9:34 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-343) पर गढ़वा से रामानुजगंज तक लगभग 50 किलोमीटर फोरलेन सड़क निर्माण अब तय हो गया है. भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस परियोजना के विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस संबंध में पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम की सक्रिय भूमिका रही है. विभाग द्वारा डीपीआर तैयार करने का आदेश सांसद श्री राम के सकारात्मक प्रयासों का परिणाम माना जा रहा है. सांसद ने बताया कि उन्होंने इस विषय पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखने के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर गढ़वा से रामानुजगंज तक की जर्जर सड़क को फोरलेन में बदलने का आग्रह किया था. इसी क्रम में मंत्री के कार्यालय से पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें परियोजना की डीपीआर को स्वीकृति मिलने की जानकारी दी गयी है. रंका में बनेगा बायपास फोरलेन परियोजना के तहत रंका में बायपास का भी निर्माण किया जायेगा. फिलहाल यह मार्ग टू-लेन है, जो छत्तीसगढ़ राज्य को झारखंड के पलामू संसदीय क्षेत्र के गढ़वा जिले से जोड़ता है. सड़क चौड़ी होने से आम लोगों की आवाजाही और भी सुगम हो जायेगी. सांसद विष्णु दयाल राम ने इस महत्वपूर्ण परियोजना की दिशा में पहल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है