पूर्व विधायक की स्वीकृत योजना का श्रेय ले रहे अनंत प्रतापः कृष्णा

पूर्व विधायक की स्वीकृत योजना का श्रेय ले रहे अनंत प्रतापः कृष्णा

By Akarsh Aniket | November 26, 2025 9:41 PM

प्रतिनिधि बिशुनपुरा भाजपा बिशुनपुरा मंडल के नेताओं ने विधायक अनंत प्रताप देव पर दर्जीया पथ निर्माण के शिलान्यास को लेकर गंभीर आरोप लगाये हैं. मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा विश्वकर्मा ने कहा कि विधायक द्वारा बिशुनपुरा मुख्य पथ से दर्जीया पथ निर्माण के शिलान्यास को अपने नाम से जोड़ना पूरी तरह भ्रामक है. उन्होंने बताया कि यह सड़क योजना पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही के प्रयास से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 30 अगस्त 2024 को स्वीकृत हो चुकी थी. इसके बावजूद वर्तमान विधायक इसे अपने प्रयास का परिणाम बताकर जनता के बीच गलत संदेश फैला रहे हैं. कृष्णा विश्वकर्मा ने कहा कि गढ़ परिवार का इतिहास हमेशा से भ्रम फैलाने वाला रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान पॉवर प्लांट परियोजना को लेकर बड़े-बड़े वादे किए गये थे. दावा किया गया था कि विधायक बनने के छह महीने के भीतर कार्य शुरू करा दिया जायेगा, लेकिन एक वर्ष बीतने के बावजूद परियोजना पर कोई पहल नहीं हुई. भाजपा नेता अशोक पासवान ने कहा कि विधायक के कथन और कार्यों में भारी विरोधाभास है. एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी प्रखंड में किसी नयी योजना की स्वीकृति नहीं मिल सकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक केवल पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं और युवाओं को रोजगार व विकास के नाम पर छल रहे हैं. प्रेस वार्ता में जिला सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, युवा नेता चंदन चंद्रवंशी और मांदीप मेहता भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है