अनुमंडल अस्पताल में भ्रष्टाचार और लूट के आरोप
अनुमंडल अस्पताल में भ्रष्टाचार और लूट के आरोप
श्रीबंशीधर नगर. भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अनुमंडल अस्पताल पहुंचा और अस्पताल के व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने आरोप लगाया कि अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवाइयां और जांच लिखते हैं, जिससे दवा दुकानों और जांच केंद्रों के साथ मिलीभगत का संदेह उत्पन्न होता है. उन्होंने अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी की भूमिका पर भी सवाल उठाया. भाजपा नेताओं ने यह भी दावा किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनात किया जाना चाहिए था, लेकिन वे अनुमंडल अस्पताल में काम कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसके अलावा, बुधवार को अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया, लेकिन इसकी जानकारी जनता को पहले से नहीं दी गयी, जिससे मेला औपचारिकता बनकर रह गया. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय बिचौलियों के साथ मिलकर अवैध क्लिनिक चलाए जा रहे हैं. इन आरोपों पर डॉ सुचित्रा कुमारी ने सफाई देते हुए जांच के लिए 15 दिन का समय मांगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
