एड्स दिवस जागरूकता व जिम्मेदारी का देता है संदेश: डॉ दीपक

विश्व एड्स दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली

By Akarsh Aniket | December 1, 2025 9:55 PM

विश्व एड्स दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली गढ़वा. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आरोग्यम हॉस्पिटल व एजुकेशन ट्रस्ट इंस्टीट्यूशन गढ़वा की ओर से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली आरोग्यम हॉस्पिटल एवं एजुकेशनल ट्रस्ट इंस्टीट्यूशन गढ़वा से शुरू होकर रंका मोड़ घंटा घर होते हुए सदर अस्पताल के परिसर में समाप्त हुआ. कार्यक्रम में ट्रस्ट के संस्थापक डॉ दीपक पांडेय सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे. इस मौके पर संस्थापक डॉ दीपक पांडेय ने कहा कि विश्व एड्स दिवस जागरूकता और जिम्मेदारी का संदेश देता है. एचआइवी/एड्स से जुड़े मिथकों को समाप्त कर समाज में सही जानकारी पहुंचाना हमारा दायित्व है. आरोग्यम संस्थान हमेशा स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और आगे भी समाजहित में ऐसे कार्यक्रम निरंतर करता रहेगा. रैली के माध्यम से लोगों से सुरक्षित व्यवहार अपनाने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने व एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता फैलाने की अपील की गयी. इस मौके पर प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, प्रियांशु कुमार, ओमकार चौधरी, श्रृष्टि पाल, ऋषिका गुप्ता, मनु यादव, प्रियंक कुमारी, सुमित तिवारी, अंकेश पाण्डेय, दीपक दुबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है