अवैध मिट्टी कटाव पर कार्रवाई, जेसीबी जब्त, छह ट्रैक्टर फरार

इलाके की करीब चार घंटे तक वन विभाग की टीम ने की जांच

By Akarsh Aniket | December 4, 2025 8:47 PM

इलाके की करीब चार घंटे तक वन विभाग की टीम ने की जांच प्रतिनिधि, विशुनपुरा प्रखंड के मधुरी गांव में वन भूमि पर अवैध कटाई का मामला सामने आया है. गांव के उत्तर दिशा स्थित पहाड़ी क्षेत्र में जेसीबी मशीन से बड़े पैमाने पर मिट्टी काटने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक जेसीबी मशीन जब्त कर ली. हालांकि मिट्टी ढोने में लगे छह ट्रैक्टर मौके से फरार होने में सफल रहे. वन विभाग को सूचना मिली थी कि मधुरी गांव के उत्तर में स्थित पहाड़ी क्षेत्र में स्थानीय निवासी अब्बास अंसारी द्वारा अवैध मिट्टी कटाव कराया जा रहा है. फोरेस्टर नीरज मेहता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि वन क्षेत्र से सटी भूमि पर जेसीबी मशीन से मिट्टी काटी जा रही थी और ट्रैक्टरों के माध्यम से इसे ढोया जा रहा था. टीम को देखते ही जेसीबी समेत छह ट्रैक्टर चालक वहां से भागने लगे, लेकिन वन कर्मियों ने पीछा कर जेसीबी को मौके पर ही पकड़ लिया. मौके पर पकड़े गये ड्राइवर ने बताया कि जब्त जेसीबी विशुनपुरा संध्या गांव निवासी अनय गुप्ता की है. इसके बाद टीम ने पूरे इलाके की करीब चार घंटे तक गहन जांच की. मापी रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी कार्रवाई: फॉरेस्टर फॉरेस्टर नीरज मेहता ने बताया कि संबंधित भूमि वन क्षेत्र की है या रैयती, इसका निर्धारण शुक्रवार को अमीन से मापी कराकर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में मिट्टी कटाव अवैध प्रतीत हो रहा है. मापी रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या कटाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वहीं, मौके से भागे छह ट्रैक्टरों तथा इस अवैध गतिविधि में शामिल लोगों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है