नाबालिग के अपहरण का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
नाबालिग के अपहरण का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
मझिआंव. बरडीहा थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर लेने के जुर्म में पुलिस ने एक युवक को गुजरात से गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा जिला अंतर्गत नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के पिपरडीह गांव निवासी अलखराम के 21 वर्षीय पुत्र प्रमोद राम को गुजरात राज्य के बलसाड़ जिला से गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था. इसे लेकर परिजनों ने आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 7/25 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज किया गया था और अपहरणकर्ता का खोजबीन की जा रही थी. पुलिस को पता चला कि गुजरात राज्य के जिला वलसाड़ में उसने लड़की को रखा है. इसके बाद केस के अनुसंधानकर्ता एसआइ अनील कुमार को पुलिस बल के साथ गुजरात भेजा गया और प्राथमिकी अभियुक्त प्रमोद राम को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
