लौंगा नदी पर 25 लाख की लागत से बनेगा घाट
विधायक अनंत प्रताप देव ने किया शिलान्यास
विधायक अनंत प्रताप देव ने किया शिलान्यास
बंशीधर नगर. नगर पंचायत क्षेत्र के अधौरा ग्राम स्थित लौंगा नदी पर छठ घाट निर्माण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव ने विधिवत नारियल फोड़कर किया. लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस छठ घाट के शिलान्यास के अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे. शिलान्यास के बाद विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि छठ महापर्व आस्था का प्रतीक है. लौंगा नदी पर घाट बन जाने से स्थानीय श्रद्धालुओं को अर्घ्य देने में काफी सहूलियत होगी. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और आने वाले समय में पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी. विधायक ने पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही पर तीखा हमला बोला, आरोप लगाया कि क्षेत्र के युवाओं को बेरोजगार रखने का काम किया है. देव ने कहा, भवनाथपुर में प्रस्तावित पावर प्लांट को रद्द कराने में पूर्व विधायक की बड़ी भूमिका रही, जिससे स्थानीय रोजगार के अवसर छिन गये.उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पावर प्लांट को लेकर जो वादा किया है, वह हर हाल में पूरा होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल केवल सनातन के नाम पर राजनीति करते हैं, जबकि चुनाव के वक्त धार्मिक स्थलों की पवित्रता बिगाड़ने वाली घटनाओं में संलिप्तता सामने आती है. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, कामता प्रसाद, प्रताप जायसवाल, श्यामसुंदर राम, कमलेश मेहता, सुधीर प्रसाद, अजय प्रसाद मुखिया, जीतन ठाकुर, प्रदीप राम, निर्मल पासवान, प्रदीप सिंह, कमलेश्वर पांडेय, धीरज कुमार, उपेंद्र कुमार, मनोज पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
