सुकमा नक्सली हमला : पांच साल के पुत्र ने दी शहीद पिता को मुखाग्नि

गढ़वा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान आशीष कुमार सिंह (30) का पार्थिव शरीर दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से गढ़वा लाया गया. पार्थिव शरीर पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां जवानों ने राइफल झुका कर श्रद्धांजलि दी़ इसके बाद पार्थिव शरीर उनके गांव गरनाहा ले जाया गया. आशीष के पार्थिव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 6:45 AM
गढ़वा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान आशीष कुमार सिंह (30) का पार्थिव शरीर दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से गढ़वा लाया गया. पार्थिव शरीर पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां जवानों ने राइफल झुका कर श्रद्धांजलि दी़ इसके बाद पार्थिव शरीर उनके गांव गरनाहा ले जाया गया.
आशीष के पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से हर एक की आंखें नम हो गयी. पत्नी आशा देवी अपने दोनों पुत्रों अनुकल्प सिंह व आरव सिंह को सीने से लगा कर रोने लगी. कोयल नदी के तट पर शहीद आशीष के पांच वर्षीय बड़े पुत्र अनुकल्प सिंह ने अपने पिता को मुखाग्नि दी़
जिस समय मासूम अनुकल्प अपने पिता को मुखाग्नि देने के लिए उठा, उस समय वहां मौजूद हजारों लोगों के आंसू छलक आये. मौके पर सीआरपीएफ के डीआइजी जयंत पॉल, कमांडेंट कैलाश आर्य, डीसी डॉ नेहा अरोड़ा, एसपी आलोक, डीडीसी जगत नारायण प्रसाद, एसडीओ प्रदीप कुमार सहित सीआरपीएफ के सभी पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में आसपास के गांव के लोग शामिल थे़
2010 में बहाल हुए थे आशीष : मध्यवर्गीय परिवार के आशीष ने गांगी गांव से नौंवी कक्षा तक पढ़ाई की थी़ मैट्रिक उन्होंने जपला से किया था़ दादा के निधन होने पर वह जनवरी में गांव आये थे. उनके पिता अशोक सिंह का भी निधन हो चुका है. उनके बड़े भाई चंदन सिंह भी आइटीबीपी में हैं. वर्ष 2010 में उन्होंने सीआरपीएफ ज्वाइन की थी. आशीष की शादी वर्ष 2011 में विशुनपुरा थाना के सोनडीहा गांव की रहनेवाली आशा कुमारी के साथ हुआ था़ उनके घर में विधवा मां के अलावा पत्नी आशा देवी, पुत्र अनुकल्प एवं आरव (तीन साल) हैं.
हैलीपैड में जुटे थे अधिकारी: मंगलवार को शहीद आशीष के पार्थि‌व शरीर आने के इंतजार में गढ़वा हेलीपैड पर पहले से ही सीआरपीएफ के डीआइजी जयंत पॉल के नेतृत्व में सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान, उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, एसपी आलोक, विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी सहित काफी संख्या में आम नागरिक जुटे थे़

Next Article

Exit mobile version