29 ग्राम ब्राउन शुगर व 2.80 नकद के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गढ़ देवी मोहल्ले में लंबे समय से ब्राउन शुगर बेच रहे थे दोनों बदमाश

By Akarsh Aniket | December 10, 2025 9:07 PM

गढ़ देवी मोहल्ले में लंबे समय से ब्राउन शुगर बेच रहे थे दोनों बदमाश प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में गढ़वा के गढ़ देवी मोहल्ला निवासी राहुल कुमार (31 वर्ष) और विनोद राम उर्फ सोढ़न (55 वर्ष) शामिल हैं. इन तस्करों के पास से 29 ग्राम ब्राउन शुगर और 2.80 लाख रुपये बरामद हुए हैं. दोनों आरोपी गढ़वा के गढ़ देवी मोहल्ला में लंबे समय से ब्राउन शुगर की पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचने का काम कर रहे थे. गढ़वा पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को नौ दिसंबर को गढ़ देवी मोहल्ला में ब्राउन शुगर की बिक्री के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. इस दल में पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीव मंडल, थाना प्रभारी सुनील तिवारी सहित अन्य पुलिस अवर निरीक्षक और सशस्त्र बल भी शामिल थे. गठित छापामारी दल ने देर शाम गढ़ देवी मोहल्ला में छापेमारी की और मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कमरे की तलाशी ली, जिसमें 29.2 ग्राम ब्राउन शुगर, 2,80,720 रुपये की नकद राशि, 6 मोबाइल फोन, ब्राउन शुगर बेचने की सामग्री और दो बाइक बरामद की गयी. पूछताछ के दौरान, मुख्य आरोपी राहुल कुमार ने यह स्वीकार किया कि वह ब्राउन शुगर बिहार के सासाराम से लाकर गढ़वा क्षेत्र में 500 से 700 रुपये प्रति पुड़िया के दर पर बेचता था. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों पहले भी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत जेल जा चुके हैं. इसके अलावा, विनोद राम चोरी के मामलों में भी जेल जा चुका है, और राहुल कुमार के खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी गढ़वा जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है