नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर में 77 लोगों की हुई जांच
32 मरीजों का सात दिसंबर को होगा नि:शुल्क ऑपरेशन
32 मरीजों का सात दिसंबर को होगा नि:शुल्क ऑपरेशन गढ़वा. जिले के धुरकी प्रखंड में सोमवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की जांच करायी. शिविर में नेत्र चिकित्सक सुशील कुमार ने 77 लोगों की आंखों की जांच की. जांच के दौरान चिकित्सकों ने पाया कि 32 लोग मोतियाबिंद से ग्रसित हैं. इनमें से कई मरीज ऐसे थे जिन्हें पहले से हल्की समस्या तो थी, लेकिन सही जांच न होने के कारण वे इसकी गंभीरता से अनजान थे. चिकित्सक ने मरीजों को मोतियाबिंद के लक्षण, कारण और समय रहते इलाज की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. नेत्र चिकित्सक सुशील ने कहा कि मोतियाबिंद बढ़ती उम्र के साथ आमतौर पर देखा जाने वाला रोग है, लेकिन धूल, धूप और पोषण की कमी जैसे कारकों के कारण यह कम उम्र में भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि समय पर जांच और उपचार से आंखों की रोशनी सुरक्षित रखी जा सकती है. जांच में मोतियाबिंद से ग्रसित पाये गये 32 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन आगामी सात दिसंबर को राधिका नेत्रालय चिरौंजिया मोड़ गढ़वा में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
