विशेष प्लेसमेंट ड्राइव में 45 युवा चयनित
विशेष प्लेसमेंट ड्राइव में 45 युवा चयनित
प्रतिनिधि, गढ़वा मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत विशेष प्लेसमेंट ड्राइव (वेज एवं सेल्फ एम्प्लॉयमेंट) का आयोजन मेराल प्रखंड स्थित आईसेक्ट मेगा सेंटर में किया गया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों से लगभग 115 प्रशिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति, रमना से 30, एक्सेल डेटा सर्विसेज, भवनाथपुर से 20 तथा आईसेक्ट मेगा सेंटर से 65 प्रशिक्षार्थी शामिल हुए. प्लेसमेंट ड्राइव में पीएनजी एचआर सर्विस प्रालि (हरियाणा), डीआरएसटीआईआरएल प्रालि (बेंगलुरु), क्यूस क्रॉप सहित कई स्थानीय नियोक्ताओं ने भाग लिया. कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी आवश्यकताओं और चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी साझा की. इस दौरान 45 से अधिक युवाओं का चयन किया गया और उन्हें ऑफर लेटर भी वितरित किये गय. इसके अलावा तीन प्रशिक्षार्थियों को आईसेक्ट मेगा सेंटर की ओर से स्वरोजगार के लिए टूल किट प्रदान की गयी. इस मौके पर जिला कौशल कार्यालय गढ़वा के परियोजना सहायक विकास तिवारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
