35 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ

35 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ

By Akarsh Aniket | August 27, 2025 9:27 PM

गढ़वा. शहर के चिरौंजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में रविवार को लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम व राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुल 35 मरीजों की आंखों का सफल ऑपरेशन किया गया, जिससे उन्हें नयी रोशनी मिली. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी ने बताया कि अब तक क्लब और ट्रस्ट के सहयोग से 300 से अधिक मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को लाभ पहुंचाना है, जो आर्थिक कारणों से उचित इलाज नहीं करा पाते. डॉ अंसारी ने यह भी बताया कि हर हफ्ते नियमित रूप से ऐसे निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन व राधिका नेत्रालय के संस्थापक सुशील कुमार ने बताया कि इस शिविर से ऐसे मरीजों को विशेष लाभ मिलता है जिनकी रोशनी धुंधली हो चुकी है, लेकिन वे महंगे इलाज का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं. समाज सेवा के इन प्रयासों के लिए पिछले महीने क्लब को कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सुशील कुमार, उमेश अग्रवाल समेत क्लब अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है