सदर अस्पताल में 30 बेड का आयुष्मान वार्ड जल्द होगा शुरू
वार्ड का निर्माण कार्य लगभग पूरा, मरीजों को मिलेगी निजी अस्पताल जैसी सुविधाएं
वार्ड का निर्माण कार्य लगभग पूरा, मरीजों को मिलेगी निजी अस्पताल जैसी सुविधाएं प्रभाष मिश्रा, गढ़वा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में गढ़वा सदर अस्पताल में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 30 बेड वाला आयुष्मान वार्ड जल्द शुरू किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी के अनुसार वार्ड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और शीघ्र ही इसका उद्घाटन किया जायेगा. बताया गया कि यह पहल रांची सदर अस्पताल में आयुष्मान वार्ड की सफलता से प्रेरित है, जहां बेहतर सुविधाओं के कारण मरीजों ने निजी अस्पतालों की जगह सरकारी अस्पताल को प्राथमिकता देना शुरू किया. इससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ी, बल्कि मरीजों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई. गढ़वा में भी इसी मॉडल को अपनाकर सेवा स्तर सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. मरीजों के संख्या बढ़ने पर चिकित्सकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि सिविल सर्जन ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने पर चिकित्सकों को भी प्रोत्साहन राशि मिलेगी. उन्होंने माना कि गढ़वा में चिकित्सकों का स्थायी रूप से काम न करना और इसे ‘पनिशमेंट पोस्टिंग’ मानने की धारणा स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा रही है. बेहतर माहौल और वित्तीय प्रोत्साहन मिलने से विशेषज्ञ चिकित्सक यहां रुकने के लिए प्रेरित होंगे. डीसी 4 दिसंबर को लेंगे निजी क्लिनिक संचालकों की बैठक इधर, उपायुक्त दिनेश यादव भी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गंभीर हैं. इसी क्रम में उन्होंने 4 दिसंबर को निजी क्लिनिक संचालकों की बैठक बुलाई है. टाउन हॉल में आयोजित होने वाली इस बैठक में क्लिनिक संचालन से जुड़े नियमों और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर विस्तार से चर्चा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
