21 कंपनियों ने दी 3216 नौकरियों की पेशकश, 115 अभ्यर्थियों का चयन
गढ़वा में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला आयोजित, 1000 से अधिक युवाओं ने लिया हिस्सा
गढ़वा में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला आयोजित, 1000 से अधिक युवाओं ने लिया हिस्सा प्रतिनिधि, गढ़वा श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तहत जिला नियोजनालय-सह-मॉडल करियर सेंटर गढ़वा द्वारा शनिवार को वन भवन परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 का आयोजन किया गया. उपायुक्त दिनेश यादव, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार और जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि ने बताया कि निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखंड रांची के निर्देशानुसार आयोजित इस मेला में 21 निजी कंपनियों ने भाग लिया. कंपनियों द्वारा 3216 रिक्तियां उपलब्ध करायी गयीं, जो गढ़वा, पलामू, जमशेदपुर, बोकारो, दिल्ली, चेन्नई और हरियाणा सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए थीं. रोजगार मेला में 1000 से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया. मौके पर 5 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये, जबकि कुल 115 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. पंकज कुमार गिरि ने रोजगार मेलों की उपयोगिता बताई और कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र में सीमित अवसरों को देखते हुए झारखंड सरकार रोजगार आपके द्वार योजना के तहत निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं को आमंत्रित कर युवाओं के लिए अवसर उपलब्ध करा रही है. उन्होंने जिला नियोजनालय की अन्य नि:शुल्क सुविधाओं भर्ती कैंप, कैरियर काउंसलिंग, मार्गदर्शन और पुस्तकालय की जानकारी भी दी. पढ़ाई के साथ हुनर होना भी बेहद जरूरी उपायुक्त दिनेश यादव ने युवाओं में कौशल विकास की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ हुनर का होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि नौकरी न मिलने की स्थिति में भी युवा अपने कौशल के बल पर रोजगार कर सकें. उन्होंने हर वर्ष ऐसे रोजगार मेलों के आयोजन की जरूरत बतायी, जिससे अधिकाधिक युवा रोजगार से जुड़ सकें. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार और अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि रोजगार मेला के माध्यम से चुने गए अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान मिलता है तथा कंपनियों द्वारा किसी भी प्रकार के शोषण की गुंजाइश नहीं रहती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
