विक्षिप्‍त पिता ने अपने 3 माह के बेटे को पत्‍थर पर पटककर मार डाला, सदमे से मां की भी मौत

हरिहरपुर : हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के हुरका गांव में विक्षिप्त पिता ने अपने तीन माह के बेटे को पत्थर पर पटक कर मार डाला. आंखो के सामने बेटे को मारते देख मां (आरोपी की पत्‍नी) की भी हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना शनिवार शाम की है. घटना के बाद से गांव में मातम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 8:05 PM

हरिहरपुर : हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के हुरका गांव में विक्षिप्त पिता ने अपने तीन माह के बेटे को पत्थर पर पटक कर मार डाला. आंखो के सामने बेटे को मारते देख मां (आरोपी की पत्‍नी) की भी हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना शनिवार शाम की है. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटे के शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार गांव के कुंदन पासवान ने जो मानसिक रूप से अर्द्ध विक्षिप्‍त था, शनिवार की शाम अपने तीन माह के दुधमुंहे बेटे को घर में रखे पत्थर (आटा चक्की) पर पटक कर मार डाला. मौके पर खड़ी बच्‍चे की मां और आरोपी की पत्‍नी ने जब यह दृष्‍य अपने आखों के सामने देखा तो सदमे से उसकी भी मौत हो गयी.

ग्रामीणों के अनुसार आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि बच्‍चे की मौत के बाद मां की हालत बिगड़ने लगी. 22 वर्षीय मां आरती देवी को आनन-फानन में अस्‍पताल ले जाया गया, इस क्रम में रास्‍ते में ही उसकी मौत हो गयी.

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी दिये बिना परिजनों ने बच्चे को शनिवार को ही दफना दिया था. बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद हरिहरपुर ओपी प्रभारी दिनेश्वर प्रसाद चौरसिया मौके पर पहुंचें और मृतका मां का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए गढ़वा भेज दिया.