गढ़वा को सुंदर व व्यवस्थित बनाना है : मीरा पांडेय
गढ़वा : सार्वजनिक जीवन में आना मेरे लिए नया नहीं है. जायंट्स ग्रुप के साथ जुड़ कर पहले भी समाज सेवा करती रही हूं. साथ ही जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य के तौर पर भी रहकर तीन साल तक लोक सेवा का काम कर चुकी हूं. हां, किसी भी राजनीतिक दल के साथ जुड़ कर […]
गढ़वा : सार्वजनिक जीवन में आना मेरे लिए नया नहीं है. जायंट्स ग्रुप के साथ जुड़ कर पहले भी समाज सेवा करती रही हूं. साथ ही जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य के तौर पर भी रहकर तीन साल तक लोक सेवा का काम कर चुकी हूं.
हां, किसी भी राजनीतिक दल के साथ जुड़ कर चुनाव लड़ने की बात मेरी लिए बिल्कुल नयी है. यह बात गढ़वा नगर परिषद के भाजपा से उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीरा पांडेय उर्फ मीरा देवी ने कही. वे अपने आवास पर पत्रकारों से रू-ब-रू हो रही थीं. श्रीमती पांडेय ने कहा कि जब वे मैदान में उतरी हैं, तो पूरे मनोयोग के साथ चुनाव लड़ेंगी.पहले वे बच्चों की जिम्मेवारी के चलते समय नहीं दे पाती थीं.
लेकिन अब उनके पास पर्याप्त समय है. प्रत्याशी बनने के बाद वे घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रही हैं और वोट मांग रही हैं. यह पूछे जाने पर कि आपके पास चुनाव में क्या मुद्दा होगा, श्रीमती पांडेय ने कहा कि चुनाव के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं. गढ़वा शहर में इस समय डीप बोर धड़ल्ले से हो रहा है. यह आनेवाले दिनों के लिए बड़ी समस्या हो जायेगी.
साथ ही शहर के कचरे का निस्तारण की व्यवस्था, बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता हेतु एक अच्छे उद्यान का विकास करना, शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बाइपास के प्रपोजल को तेजी से क्रियान्वित कराना, शहर में बिजली की आपूर्ति बढ़ाना आदि कई कार्य हैं.
शहर को सुंदर और सुव्यवस्थित शहर की श्रेणी में लाना है. पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय भी उपस्थित थे. उन्होंने दावा किया कि गढ़वा नगर परिषद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों ही पद पर भाजपा प्रत्याशी विजयी होंगे.
