विद्यालय की 100 फीट बाउंड्री भरभरा कर गिरी

व्यवस्था के अनुरूप अस्पताल चलायें संचालक: सीएस

By Akarsh Aniket | August 21, 2025 9:29 PM

खरौंधी. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझिगावां में गुरुवार को विद्यालय परिसर की लगभग 100 फीट लंबी बाउंड्री अचानक भरभरा कर गिर गयी. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुहब्बत हुसैन ने बताया कि बुधवार रात लगातार हुई बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गयी थी, जिसके कारण यह घटना घटी. उन्होंने आशंका जतायी कि विद्यालय मुख्य सड़क के किनारे स्थित होने के कारण यदि शीघ्र ही बाउंड्री की मरम्मत नहीं करायी गयी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने स्थानीय मुखिया, बीडीसी, प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, विधायक और सांसद से तत्काल अपने मद से मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है