East Singhbhum News : जमीन खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा के आरोपी को ग्रामीणों ने घेरा, हंगामा

चाकुलिया. सरडीहा में 13.5 एकड़ जमीन गलत तरीके से म्यूटेशन कराने का आरोप

By AKASH | November 24, 2025 11:35 PM

चाकुलिया.

चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा गांव में जमीन खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा का आरोप सामने आया है. इसे लेकर सोमवार की शाम सरडीहा हाई स्कूल मैदान परिसर में बैठक हुई. इसमें ग्रामीणों के साथ मुखिया दानगी सोरेन उपस्थित थीं. फर्जीवाड़ा में कथित तौर पर शामिल वार्ड मेंबर के पति महेंद्र दास और जमीन खरीदने वाले बृजमोहन श्रीवास्तव को भी बैठक में बुलाया गया. ग्रामीणों ने जमीन के खरीदार बृजमोहन श्रीवास्तव और वार्ड मेंबर के पति महेंद्र दास को काफी देर तक घेर कर रखा. उन्हें मारने-पीटने को तैयार थे. काफी मुश्किल से दोनों को भीड़ से बचाया जा सका.

मंदिर व स्कूल के लिए दान में दी गयी जमीन खरीदने व म्यूटेशन का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश और वर्तमान में जमशेदपुर के निवासी बृजमोहन श्रीवास्तव अपने रिश्तेदार निशा श्रीवास्तव के नाम से सरडीहा गांव में लगभग 13.5 एकड़ जमीन की खरीदारी फर्जी तरीके से की है. मंदिर व स्कूल के लिए दान में दी गयी जमीन को खरीद कर म्यूटेशन कर लिया गया है. ग्रामीण चिन्मय राउत की 13 डिसमिल जमीन उनकी जानकारी के बगैर रजिस्ट्री कर म्यूटेशन कर लिया गया है. इसी प्रकार गुलठु माहली की 30 डिसमिल जमीन व अनाथ वृद्धा पाटो परीड़ा की 5 एकड़ जमीन को फर्जीवाड़ा कर खरीदा गया तथा म्यूटेशन करा लिया गया. इसे लेकर ग्रामीण काफी गुस्से में थे.

जमीन की घेराबंदी ग्रामीणों ने रोकी कहा- जांच के बाद कार्य हो

ग्रामीणों का आरोप है कि जमीन के फर्जीवाड़ा में सुखेंदु पेड़ा, जगन्नाथ नायक, रबींद्र दास आदि शामिल हैं. बैठक में बुलाये जाने के बाद भी शामिल नहीं हुए. जमीन खरीदने वाले बृजमोहन श्रीवास्तव ने जेसीबी के सहारे जमीन का समतलीकरण व घेराबंदी के लिए चारों ओर गड्ढा खुदाई का काम किया जा रहा था, जिसे ग्रामीणों ने बंद कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक जमीन के फर्जीवाड़ा की जांच नहीं हो जाती है, तब तक इस जमीन पर किसी भी प्रकार का काम नहीं होने देंगे. इस मामले को लेकर ग्रामीण अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को शिकायत करने की तैयारी में है.

नियम संगत तरीके से खरीदी गयी जमीन : बृजमोहन श्रीवास्तव

जमीन खरीदने वाले बृजमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने नियम संगत तरीके से जमीन की खरीदारी की है. ग्रामीण फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहे हैं. जिन लोगों ने रजिस्ट्री में हस्ताक्षर किया है. उन्हें बुलाकर दूध का दूध पानी का पानी किया जाएगा. गलती पाये जाने पर जमीन वापस की जायेगी.

5 एकड़ जमीन बचाने की गुहार लगाती रही वृद्धा

गांव की अनाथ वृद्धा पाटो परीड़ा बैठक में मुखिया दानगी सोरेन से अपनी जमीन बचाने की गुहार लगा रही थी. वह हाथ जोड़कर बार-बार कह रही थी कि उनके आगे पीछे कोई देखने वाला नहीं है. पाटो ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनकी 5 एकड़ जमीन का म्यूटेशन तक कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है