East Singhbum News : चावल की बोरी में हड्डी मिलने से ग्रामीणों ने किया हंगामा

पटमदा. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने चौरा गांव में जांच टीम भेजी

By AKASH | November 26, 2025 11:56 PM

पटमदा.

पटमदा की महुलबना पंचायत के चौरा गांव स्थित मां दुर्गा महिला समूह जन वितरण प्रणाली की दुकान में बुधवार को चावल में हड्डियां निकलने से कार्डधारियों ने हंगामा किया. ग्रामीणों ने मामले की सूचना मुखिया अंजना सिंह को दी. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और सांसद विद्युत वरण महतो से भी की है. उपायुक्त के निर्देश पर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने चौरा गांव पहुंचकर डीलर के यहां जाकर मामले की जांच की. जांच के दौरान सीओ ने चावल की बोरी के अंदर हड्डी के तीन टुकड़े पाये. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह किसी बकरी या अन्य पशु का लग रहा है. उन्होंने इसकी रिपोर्ट व हड्डी के टुकड़ों को एकत्रित करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंप दिया है. इस मामले में सांसद विद्युत वरण महतो ने भी प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से बात करते हुए जरूरी कार्रवाई का निर्देश दिया. बताया कि इसकी रिपोर्ट उपायुक्त के माध्यम से रांची स्थित एफसीआई के कार्यालय में भेजी जायेगी और उसके बाद में छत्तीसगढ़ स्थित एफसीआई गोदाम भेजा जायेगा ताकि इसके कारणों का खुलासा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है