East Singhbhum News : प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे 2 युवक गिरफ्तार, 3 बाइक जब्त

मौका पाकर एक अन्य युवक फरार हो गया.

By AKASH | December 1, 2025 12:01 AM

चाकुलिया.

चाकुलिया पुलिस ने रविवार को नरसिंहपुर गांव से प्रतिबंधित मांस ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया. मौका पाकर एक अन्य युवक फरार हो गया. पुलिस ने मौके से तीन बाइक को जब्त किया. बाइक से कई झोले में भरे प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर रविवार सुबह करीब चार बजे छापामारी की गयी. नरसिंहपुर होते हुए माटियाबांधी के रास्ते बंगाल जा रहे कुछ युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर रोका. पुलिस को देख युवक भागने लगे. तभी पुलिस ने दौड़ाकर दो युवकों को पकड़ा. इस दौरान साथ मौजूद कुछ अन्य युवक मौका देखकर फरार हो गये. चाकुलिया पुलिस थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस ने पकड़े गये लोगों के नामों को उजागर नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है