East Singhbhum News : आधी रात को आग से घर हुआ राख, सबर परिवार ने भागकर बचायी जान

घाटशिला. गहनडीह सबर बस्ती की घटना, ~50 हजार का सामान जलने का दावा

By AKASH | December 2, 2025 12:32 AM

घाटशिला.

घाटशिला थाना क्षेत्र की काशिदा पंचायत स्थित गहनडीह सबर बस्ती में रविवार रात करीब एक बजे राजू सबर का घर (मिट्टी व पुआल से बना) आग से खाक हो गया. घर में सो रहे परिवार के सभी सदस्यों ने समय रहते भागकर जान बचायी. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घर में रखा लगभग 50 हजार रुपये का सामान जल गया. राजू सबर ने बताया कि ईंट भट्ठा में काम कर रात में पत्नी उर्मिला सबर व बच्चे रोहित सबर, सोहन सबर और नंदनी सबर के साथ सो गया. घर में धुआं भरने पर सभी किसी तरह बाहर निकले. सोमवार की सुबह तक आग की लपटें रहीं. उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में परिवार बेघर हो गया है. सारा सामान जल गया. अंचल कर्मचारी राजकुमार प्रसाद ने स्थिति देखी. उन्होंने कहा कि राजू सबर की पत्नी भी दैनिक मजदूर है. मुखिया तारामणि मुंडा ने कहा कि बाबूलाल सोरेन के सहयोग से राजू सबर को राहत सामग्री, कंबल और बच्चों के लिए वस्त्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं. प्रभावित परिवार को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल की जायेगी.

अग्नि पीड़ित राजू सबर से मिले विधायक सोमेश, मदद का आश्वासन

घाटशिला. घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन सोमवार की शाम काशिदा पंचायत स्थित गहनडीह सबर बस्ती पहुंचे. उन्होंने अग्नि पीड़ित राजू सबर से मिलकर घटना की जानकारी ली. विधायक ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वह हर संभव सहयोग करेंगे. मंगलवार को काशिदा पंचायत भवन में अपने स्तर से कंबल वितरण करेंगे. राजू सबर को पंचायत भवन आने को कहा गया, जहां उन्हें आर्थिक सहयोग किया जायेगा. विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पदाधिकारियों से बात की जायेगी. मौके पर जगदीश भगत, कालीपद गोराई, सोनाराम सोरेन, सुशील मार्डी, विकास मजूमदार, मुखिया प्रफुल्ल हांसदा, दशमत सोरेन, बाबूलाल मुर्मू, सागर पानी, अंकुर काउरी, सौरव बोस, जय सिंह, अंपा हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

बूलाल सोरेन ने 50 किलो चावल कंबल व बच्चों को चॉकलेट दिये

सूचना पाकर भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन गहनडीह पहुंचे. उन्होंने प्रभावित परिवार को 50 किलो चावल, कंबल और बच्चों के लिए बिस्कुट उपलब्ध कराया. बाबूलाल सोरेन ने अंचल कर्मचारी राजकुमार प्रसाद से कहा कि घाटशिला की सीओ से बात कर राजू सबर को तत्काल 10 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करें. अंचल कर्मी राजकुमार प्रसाद ने सर्वे रिपोर्ट तैयार की. आश्वासन दिया कि रिपोर्ट भेजकर आगे की कार्रवाई होगी. ठंड में कंबल वितरण ठंड को देखते हुए समाजसेवी बाबूलाल सोरेन ने आसपास के जरूरतमंद लोगों के बीच करीब 100 कंबल का वितरण किया.

जनमन योजना से मिला आवास अधूरा

बाबूलाल सोरेन ने जनमन योजना के तहत राजू सबर का अधूरा पड़ा आवास भी देखा और अंचल कर्मचारियों को कहा कि आवास अधूरा क्यों है, इसकी रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई की जाये. मौके पर मंगल मार्डी, वार्ड सदस्य बृजेश सोरेन, लोबिन सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है