East Singhbhum News : रसूनचोपा में कार से 10.40 लाख रुपये जब्त

वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर राशि जब्त की गयी

By ATUL PATHAK | October 15, 2025 11:30 PM

पोटका. पूर्वी सिंहभूम के एसपी (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने घाटशिला विधानसभा उप चुनाव को लेकर रसूनचोपा पंचायत भवन के पास अंतरराज्यीय चेकनाका का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिये. ओडिशा के करंजिया से आ रही कार की चेकिंग के दौरान डिक्की से 10.40 लाख रुपये बरामद हुए. कार में सवार सुमित कुमार वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिससे रकम जब्त कर ली गयी. इससे पहले 13 अक्तूबर को इसी चेकनाके पर 12,28,400 रुपये मिले थे. अब तक कुल 22,68,400 रुपये बरामद हो चुके हैं. एसपी गर्ग ने कहा कि इलेक्शन कमीशन के निर्देशों के अनुसार, सघन जांच जारी है. मौके पर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है