East Singhbhum News : हाइवे पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने मारी ठोकर, मौत

गालूडीह थाना के दारीसाई के पास हुई दुर्घटना

गालूडीह. गालूडीह थाना के दारीसाई के पास शनिवार शाम को गाय को हांकते हुए हाइवे पार कर रहे उलदा पंचायत के पुतड़ू गांव निवासी अरुण महतो (40) उर्फ पुटी महतो को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इसमें अरुण महतो की एमजीएम में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अरुण महतो अपनी गाय के साथ हाइवे पार कर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर और चेहरे में गंभीर चोट लगी थी. घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर 100 नंबर हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस पहुंची. ग्रामीणों की सहायता से एंबुलेंस बुलाकर खून से लतपथ घायल को उठाकर अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा. गंभीर रूप से घायल अरुण महतो की गंभीर हालत को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान अरुण की मौत हो गयी. परिजन चंदन महतो ने बताया कि रोज की तरह वह गाय चराने गया था. शाम में गाय चराकर लौट रहा था. इसी दौरान घटना घटी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ट्रक चालक ने टैंकर को पीछे से टक्कर मारी, केबिन में फंसा

चाकुलिया. श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच पर खैरबनी के समीप शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण दुर्घटना हो गयी. आगे आगे चल रहे टैंकर (जेएच 14 जे/9818) को एक ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. घटना में ट्रक (एपी05 टीएन/ 5418) का चालक केबिन में ही फंस गया. चालक का पांव केबिन में फंसा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद उसे निकाल कर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. वहां से एमजीएम रेफर कर दिया गया. अत्यधिक कोहरा के कारण ट्रक चालक को ठीक से दिखायी नहीं पड़ा और तेज गति होने के कारण आगे आगे चल रहे टैंकर को धक्का मार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >