East Singhbum News : धालभूमगढ़ में भारी वाहन की चपेट में आया टेंपो, दो युवक घायल, एमजीएम रेफर

धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत सोनाखून के पास एनएच-18 पर भारी वाहन की चपेट में टेंपो आ गया.

By AKASH | November 26, 2025 11:25 PM

धालभूमगढ़.

धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत सोनाखून के पास एनएच-18 पर भारी वाहन की चपेट में टेंपो आ गया. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, घायलों को अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां से चिकित्सकों ने एमजीएम रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, नरसिंहगढ़ निवासी सलमान अली (24) एवं मोहम्मद आर्यन (22) टेंपो से सोनाखून जा रहे थे. दोनों सोनाखून के पास किसी अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हुए. दुर्घटना में टेंपो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोल एवं सेवा ही धर्म के नौशाद अहमद घटना स्थल पहुंचे तथा घायलों को लेकर अनुमंडल अस्पताल भर्ती किया गया. अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर ने दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर एमजीएम रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गये. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. थाना प्रभारी धीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टेंपो सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. टक्कर मारने के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया.

डुमरिया नाला के पास मिली लाश की हुई पहचान

डुमरिया. डुमरिया में पुरानापानी नाला के झाड़ी में पिछले शनिवार को मिली अज्ञात लाश की पहचान उपर बांकीशोल के जुगू मुर्मू (38) के रूप में परिजनों ने बुधवार को की. परिजनों ने तस्वीर देखकर सिराम मुर्मू की पहचान की. परिजनों ने सिराम मुर्मू की लाश को बुधवार को अपने पैतृक गांव उपरबांकीशोल ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है