East Singhbhum News : टीबी पीड़ित सबर की हालत बिगड़ने पर एमजीएम रेफर

गुड़ाझोर सबर बस्ती के कई सबर टीबी रोग से ग्रसित

By AKASH | November 22, 2025 12:07 AM

गालूडीह.

घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित गुड़ाझोर सबर बस्ती के कई सबर टीबी रोग के कारण जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. बस्ती के छुटू सबर (28), हरा सबर (25) और घेंचा सबर (50) टीबी बीमारी से पीड़ित है. घेंचा सबर की स्थिति गंभीर है. उसे शुक्रवार को 108 एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. छुटू सबर और हरा सबर का घर पर इलाज चल रहा है. दोनों कई दिनों से खटिया पर है. उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया है. बस्ती के कई सबर टीबी के मरीज हैं. टीबी से कई सबरों की मौत हो चुकी है. बस्ती में हाल में एक परिवार के मां-बेटा और बहू की मौत हो गयी. मृतकों में रतन सबर (60), उसकी पत्नी सुशीला सबर (58) और मां गुरुवारी सबर (90) शामिल थे. क्षेत्र के सबर बहुल गांवों में ज्यादातर सबर अत्यधिक शराब सेवन से टीबी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है