East Singhbhum News : बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज में एंटी रैगिंग पर जागरुकता कार्यक्रम

रैगिंग केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों के विरुद्ध एक अपराध है : थाना प्रभारी

By SUNIL KUMAR JSR | August 19, 2025 12:54 AM

East Singhbhum News : बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को एंटी रैगिंग पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एसके मिश्रा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा शामिल हुए. कॉलेज परिवार की ओर से उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया. थाना प्रभारी ने जायजा लिया. थाना प्रभारी ने एंटी रैगिंग रोकने के लिए बने कानून के प्रावधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. विद्यार्थियों को कानून के दायरे व उनके अधिकारों से परिचित कराया. उन्होंने कहा कि रैगिंग केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों के विरुद्ध एक अपराध है. विद्यार्थियों से अपील की कि किसी भी घटना को तुरंत सूचना दें. पुलिस तत्काल पहल करेगी. इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है