East Singhbhum News : खेल महोत्सव में छात्र- छात्राएं दिखा रहे दम

राम निरंजन विद्या मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

By AKASH | December 4, 2025 11:37 PM

गालूडीह.

एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा स्थित राम निरंजन विद्या मंदिर स्कूल में गुरुवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ निदेशक आकाश सिन्हा ने मशाल जलाकर किया. महोत्सव में नर्सरी से कक्षा 7वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ हिस्सा लिया. रीमा पांडे और आकाश सोरेन ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ मिलकर महोत्सव का आयोजन किया. मौके पर प्रधानाध्यापिका मुस्कान कुमारी ने अभिभावकों और बच्चों को खेल के महत्व के बारे में बताया. प्रथम दिन अभिभावकों ने जंप एंड इट, बर्स्ट बैलून, स्पून एंड मार्बल रेस, बैग पैक रेस जैसे खेलों का आनंद उठाया. विजेता छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट व मेडल और अभिभावकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. रेफरी के रूप में अमित सोरेन मौजूद रहे. बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन नीडल एंड थ्रेड, स्लो साइकिल रेस, फ्रॉग रेस व तीसरे दिन क्रिकेट, फुटबॉल जैसे खेलों के साथ महोत्सव का समापन होगा. मौके पर प्रबंधक मोहम्मद साबिर, प्रधानाध्यापिका मुस्कान कुमारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं लक्ष्मी बेसरा, मृणाल कांत मंडल, शैलेन महतो, रीमा पांडे, बबिता महतो, अंजू सिंह, राहुल भकत, आकाश सोरेन, हराधन टुडू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है