East Singhbhum News : खेल से अनुशासन, एकजुटता व आत्मविश्वास को मिलता है बढ़ावा
डुमरिया के बड़ा बोतला गांव में दुर्गा पूजा पर जेडीएससी बड़ा बोतला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को खेला गया.
डुमरिया.
डुमरिया के बड़ा बोतला गांव में दुर्गा पूजा पर जेडीएससी बड़ा बोतला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को खेला गया. इसमें पेनाल्टी शूटआउट में झकास जामशोल एफसी टीम विजेता रही, जबकि कृष्णा एफसी उपविजेता रही. तीसरे स्थान पर जानेगोड़ा एफसी और चौथे पर मानिकपुर एफसी रही. मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, एकजुटता और आत्मविश्वास लाने का जरिया है. उन्होंने युवाओं में जो ऊर्जा देखी है, उसके आधार पर खेलों का भविष्य उज्ज्वल बताया और पोटका विधानसभा क्षेत्र को खेलों में अग्रणी बनाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया. विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल को एक परंपरा बताते हुए कहा कि यह लोगों को जोड़ता है और सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है. विधायक ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखकर खेल की ओर ले जाते हैं और समाज में एकता और सौहार्द का संदेश देते हैं. बड़ाबोलता में यह प्रतियोगिता एक पुरानी परंपरा है. मौके पर ग्राम प्रधान देवानंद दास, भगत बास्के, कजमान सिंह सरदार, अमरेन्द्र नायेक, निर्मल किस्कू, जगन्नाथ दांडिया, संजय गोप, ओम प्रकाश, अंशुमान दास, अक्षय कुमार दास आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
