East Singhbhum News : पुरुषों में रहमान एफसी और महिला में पुरुलिया चैंपियन

चाकुलिया : पुरुष व महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

By AKASH | November 23, 2025 11:56 PM

चाकुलिया.

चाकुलिया हवाई पट्टी के समीप दक्षिण शोल फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय पुरुष एवं महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. एसआर स्पोर्टिंग क्लब गोधाम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन 12 महिला फुटबॉल टीमों ने भाग लिया. प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय ने महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर किया. फाइनल मुकाबला पुरुलिया एफसी और कोलकाता एफसी के बीच हुआ. पुरुलिया ने पेनाल्टी शूटआउट में मैच जीता. विजेता टीम को 1 लाख नगद व ट्रॉफी और उपविजेता को 60 हजार नगद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. इधर, पहले दिन शनिवार को पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता हुई थी. इसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला रहमान एफसी चिंगड़ा व केंदबनी फुटबॉल टीम के बीच हुआ. इसमें रहमान एफसी चिंगड़ा विजेता बना. फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अध्यक्ष गुराई मुंडा, उत्पल मुंडा, शंकर नायक, सचिव आर सोमाय, अजीत कुमार, चुनाराम मुंडा, कोषाध्यक्ष रविंद्र मुंडा, श्याम पद नायक, जवाहर मुंडा, छोटू सिंह मुंडा, राजू मुंडा, कालीचरण मुंडा, राज मुंडा, मनिंद्र महतो, राजा मुंडा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है