East Singhbhum News : गांव में शराब दुकान खुलने पर विरोध

चाकुलिया : माड़दाबांध सरकारी शराब के पास झोपड़ी को बनाया बार, ग्रामीणों का प्रदर्शन

By AKASH | November 24, 2025 11:33 PM

चाकुलिया.

चाकुलिया के माड़दाबांध गांव में सरकारी शराब के पास झोपड़ी में शराबियों का अड्डा व हंगामा से ग्रामीणों में आक्रोश है. सोमवार की शाम कुछ युवकों ने शराब पीकर नशे में गाली गलौज और हंगामा किया. इसके बाद ग्रामीणों ने शराब दुकान के पास पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव से शराब दुकान को हटाया जाये. शराब दुकान खुलने से गांव का माहौल खराब हो रहा है. गांव की महिलाएं और युवतियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. शराब दुकान में मौजूद कर्मचारी खोकन श्यामल को झोपड़ीनुमा बार बंद करने की चेतावनी दी. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष पहुंचे थे. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सरकारी शराब दुकान के संचालक ने पास में झोपड़ी बनाकर बार बना दिया है. यहां दिन भर लोग बैठकर शराब पीते हैं. शराब पीने के बाद नशे में गाली-गलौज व मारपीट करते हैं. सोमवार की शाम भी कुछ युवकों ने शराब पीकर नशे में गाली-गलौज और हंगामा करना शुरू किया. काफी देर तक उत्पात के बाद गुस्साये ग्रामीण शराब दुकान के समक्ष पहुंचे और प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है