Chaibasa News : ””टेस्ट-सेतु अभियान”” से छात्रों की तैयारी को मिलेगी नयी दिशा

चाईबासा : मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षा विभाग ने कसी कमर, बेहतर परिणाम के लिए मिशन मोड में काम कर रहा विभाग

By AKASH | November 27, 2025 11:33 PM

चाईबासा.

जैक द्वारा मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा 3 फरवरी से 23 फरवरी 2026 तक ली जायेगी. परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस लिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो ने विद्यालय-स्तर पर शैक्षणिक समीक्षा और सुधार को माइक्रो-मैनेज करने के उद्देश्य से “टेस्ट-सेतु अभियान” तैयार किया है. इसके तहत उपायुक्त की सहमति से यह अभियान जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में लागू किया गया. टेस्ट-सेतु अभियान विद्यार्थियों की तैयारी को क्रमिक रूप से मजबूत करने के लिए तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है. प्रथम चरण (25% पाठ्यक्रम): 13–14 नवंबर 2025, द्वितीय चरण (50% पाठ्यक्रम) : 27–28 नवंबर 2025 व तृतीय चरण (100% पाठ्यक्रम): 18–19 दिसंबर 2025 तक चरणबद्ध तरीके परीक्षा ली जा रही है.

बोर्ड परीक्षा में बेहतर रिजल्ट के लिए किया जा रहा प्रयास : मनोज

डीइओ कार्यालय द्वारा गठित 30 सदस्यीय टीम इसमें सक्रिय भूमिका निभा रही है. झारोटेफ के जिला अध्यक्ष सह झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव मनोज राउत ने कहा कि विद्यालयों से संवाद, परीक्षा संचालन, डेटा अपलोडिंग और मूल्यांकन महत्वपूर्ण है. इस अभियान में सभी शिक्षक संघों व विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा है. जिले के शिक्षक आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है