East Singhbhum News : नक्सली मालती,जोबा व मंगल के घर चिपकाया इश्तेहार

नक्सली मालती,जोबा व मंगल के घर चिपकाया इश्तेहार

By ATUL PATHAK | June 1, 2025 11:34 PM

पटमदा. कमलपुर थाना की पुलिस ने नक्सली मालती उर्फ माला,बुल्लू महतो उर्फ जोबा और मंगल सिंह सरदार उर्फ मंगल के घर पर इश्तेहार चस्पाया. कमलपुर थाना के एएसआइ कपिलदेव महतो दल बल के साथ पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिला अंतर्गत गोपीबल्लभपुर थाना क्षेत्र पाथरनासा गांव के रहने वाली फरार नक्सली मालती उर्फ माला,बांस पहाड़ी ओपी के जमीरडीहा गांव के रहने वाले बुल्लू महतो उर्फ जोबा और बांस पहाड़ी ओपी के बिदरी गांव के रहने वाले मंगल उर्फ मंगल सिंह सरदार के घर पर दल बल के साथ पहुंची. स्थानीय थाना की पुलिस के साथ कमलपुर थाना की पुलिस आरोपियों के घर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट द्वारा जारी किये गये निर्देश को पढ़कर घरवाले समेत आस पास के लोगों को सुनाया. तीनों नक्सली काफी दिनों से फरार चल रहा है. पुलिस लगातार तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है