East Singhbhum News : चयनित स्थल को छोड़ दूसरी जगह केंद्र बनाने का विरोध, काम रोका

बहरागोड़ा. काठुलिया पंचायत में आंगनबाड़ी निर्माण स्थल को लेकर विवाद

By ATUL PATHAK | October 15, 2025 11:14 PM

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड की माटिहाना पंचायत स्थित काठुलिया गांव में ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का स्थल परिवर्तन करने की मांग की है. बुधवार को लोगों ने प्रदर्शन किया. सभी ने एक स्वर पर कहा कि आंगनबाड़ी का विरोध नहीं है, बल्कि सही जगह पर आंगनबाड़ी का निर्माण हो. प्लॉट संख्या 283 व खाता संख्या 114 में आंगनबाड़ी का निर्माण हो रहा है.

ग्रामीणों ने मांग की, उसी प्लॉट, खाता संख्या में निर्माण होगा. बस स्थान परिवर्तन हो, ताकि बच्चों को पठन-पाठन में सुविधा मिल सके. लोगों ने बताया कि स्थल चयन के लिए ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई थी. सर्वसम्मति से जमीन का चयन किया गया था. बावजूद संवेदक चयनित जमीन पर भवन निर्माण नहीं कर रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपा है. वहीं, तत्काल निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. ग्राम प्रधान गौर वरण कुइला ने कहा कि जिस जगह के लिए ग्राम सभा हुई थी, उस जगह पर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण नहीं हो रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि सही जगह पर आंगनबाड़ी का निर्माण हो, वरना मिलकर आंदोलन करेंगे. मौके पर ग्राम प्रधान गौर वरन कुईला, गोपाल चंद्र बाग, गोविंद धाउड़िया, आकुल खामराय, गुहीराम भोक्ता, मनोरंजन कुईला, शिव शंकर खामराई, देवी भोक्ता, पूर्ण चंद्र धाउड़िया, कैलाश भोक्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है