East Singhbhum News : सुनील महतो के साथ अंतिम बार देखा गया नीरज बेरा व उसकी मां फरार

चाकुलिया : सुनील महतो हत्याकांड में पुलिस अबतक खाली हाथ

By AKASH | November 18, 2025 12:28 AM

चाकुलिया.

चाकुलिया हवाई पट्टी परिसर में 27 वर्षीय सुनील महतो की हत्या की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पायी है. हालांकि, पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पुलिसिया अनुसंधान में अब तक पता चला है कि सुनील महतो के साथ अंतिम बार चाकुलिया पुराना बाजार स्थित मिस्त्रीपाड़ा निवासी नीरज बेरा को देखा गया था. आशंका है कि दोनों ने एक साथ शनिवार की दोपहर चाकुलिया की सरकारी दुकान से शराब खरीदी थी. पुलिस ने शराब दुकान का सीसीटीवी भी खंगाला है. सीसीटीवी में स्पष्ट तस्वीर नहीं मिल पायी है. घटना के बाद मृतक के भाई और मित्र ने कई बार नीरज से संपर्क करने के लिए मोबाइल पर कॉल लगाया. नीरज ने मोबाइल रिसीव नहीं किया. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर नीरज का पता लगाने में जुटी है. फिलहाल नीरज और उसकी मां फरार है. नीरज के पकड़े जाने के बाद हत्या के मामले से पर्दा उठ सकेगा. अबतक सुनील का मोबाइल और बाइक भी बरामद नहीं हो सका है.

पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

फिलहाल चाकुलिया पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. हत्यारों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है. पुलिस ने शक के आधार पर कई युवकों को पूछताछ के लिए उठाया है. उन्हें में थाने में रखकर लगातार पूछताछ की जा रही है.

बार-बार फोन जाने से नीरज हुआ सतर्क

हत्या का शक सुनील महतो के मित्र नीरज बेरा के इर्द-गिर्द घूम रहा है. जब से पता चला कि सुनील के साथ अंतिम बार नीरज देखा गया. इसके बाद कई लोगों ने नीरज के मोबाइल पर फोन किया. इस कारण नीरज काफी सतर्क हो गया. जानकारी मिल रही है कि नीरज और उसकी मां दोनों साथ हैं. दोनों पुलिस को चकमा दे रहे हैं.

शव पहुंचते ही मां-पिता व भाई-बहन दहाड़ मारकर रोने लगे

दूसरी ओर सुनील महतो के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा था. पोस्टमार्टम के बाद शव को सोमवार की शाम चाकुलिया के धर्मशाला रोड में शिशु मंदिर के समीप उसके आवास पर पहुंचाया गया. घर पर शव पहुंचते ही मां, पिता, बहन और भाई दहाड़ मार कर रोने लगे. अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुनील महतो का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव चाकुलिया प्रखंड स्थित मटियाबंदी पंचायत के पाथराघाटी में किया गया.

जल्द गिरफ्त में होंगे हत्यारे : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि युवक की हत्या के रहस्य से पर्दा बहुत जल्द उठ जायेगा. बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है